हम अग्रांकित कार्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं - बहुराष्ट्रीय और अंतर्देशीय कम्पनियाँ, सरकार और सरकारी संस्थाएँ (विदेशी और स्वदेशी), कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्देशीय क्लाइंट्स एवं उनकी कंपनियाँ , वाणिज्यिक, बीमा, बौद्धिक संपदा और विवाद-समाधान संबंधी आवश्यकताएँ | धर्मार्थ संगठन, वित्तीय संस्थान, सभी आयवर्ग के व्यक्ति व अन्य, सौदेबाजी, प्रारूप की जटिलता, देशीय एवं अंतर्देशीय व्यावसायिक अनुबंध, विलयन व समामेलन योजनाएँ, विवाद समाधान-पत्र, बिक्री व पट्टे के सहमति-पत्र, बौद्धिक संपदा अधिकार के लाइसेंस समझौते आदि | निगमीय, व्यावसायिक, अचल संपदा, सिविल, साइबर, सफेदपोश अपराध, टैक्स आदि से संबंधित विवादों में भारत में विभिन्न सरकारों एवं न्यायाधिकरणों के समक्ष प्रस्तुति |