1971 में स्थापित हमारा प्रतिष्ठान ‘ सुराणा एंड सुराणा इंटरनेशनल अटॉर्नीज़ ’ अपने मुवक्किल को तुरंत राहत देने हेतु प्रतिबद्ध है | दक्षिण भारत में कानूनी सलाह के लिए हमारा प्रतिष्ठान सबकी ‘ पहली पसंद ’ और ‘ सरल संपर्क योग्य ’ माना जाता है | राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों एवं ग्राहकों द्वारा हमारा प्रतिष्ठान वर्ष 1998 से लगातार भारत के सर्वोत्तम विधि प्रतिष्ठानों में शामिल हैं | हमारा प्रतिष्ठान विवाद-निवारण, निगमीय मामलें ( कॉर्पोरेट ) , बौद्धिक संपदा अधिकार , अचल संपत्ति , ढाँचागत सुविधाएँ , टैक्स , बैंकिंग , फाइनेंस इत्यादि से सम्बंधित क़ानूनी सेवाएँ प्रदान करता है |
सुराणा एंड सुराणा कुछ सालों से हमारे कानूनी सलाहकार रहे हैं | हमारी आवश्यकताएँ समझने और उनका उचित समाधान प्रदान करने में हमने उन्हें अत्यधिक प्रोफेशनल (पेशेवर), सुव्यवस्थित और सहनशील पाया है | मैं सुराणा एंड सुराणा के 50 वर्षों की सफल वकालत पर उनके सहभागियों, सहयोगियों और कर्मचारियों को बधाई देने में खुशी महसूस कर रहा हूँ | सुराणा एंड सुराणा को निरन्तर विकास और सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ |
पिछले 2 सालों से मेसर्स सुराणा एंड सुराणा के साथ पीवीएम का ओपीजी के साथ जीसीपी के प्रबंध में एक मुख्य व्यापार के भागीदार के नाते संबंध बनाए रखने से मुझे खुशी महसूस हो रही है । पूर्व विक्रेता (वेंडर) के साथ गुजरे चुनौतीपूर्ण समय में उन्होंने पीवीएम को मिले जीसीपी के लिए जो सहयोग दिया, उसे मैं यहाँ व्यक्त करना चाहूँगा | इसके साथ मेसर्स ओपीजी जैसे उचित और मजबूत विक्रेता को प्रतिस्थापन करने में भी हमें उनकी मदद मिली | मेसर्स सुराणा एंड सुराणा शुरू से ही विक्रेता को चुनने में, कानूनी दिशानिर्देश करने में, वाणिज्यिक वार्ता, जीसीपी के प्रबंधन और सहमति में प्रवेश करने जैसे सभी मामलों में हमारी सहायता करते आ रहे हैं |
मैं अपनी सहचारी कंपनियों को, कानूनी गतिविधियों से संबंधित मामलों के लिए सुराणा एंड सुराणा की सलाह लेने की ही सिफारिश करूँगा | मुझे तो लगता है सुराणा एंड सुराणा अपने कार्य में सर्वश्रेष्ठ है |
चाहे मैं किसी भी कंपनी में कार्यरत हूँ, निगमीय (कॉर्पोरेट) परामर्श सेवाओं के लिए मेरा प्रथम विकल्प सुराणा एंड सुराणा ही होंगे |
मैं सुराणा एंड सुराणा का एक संतुष्ट क्लाइंट (ग्राहक) हूँ | दोस्तों को इस फर्म से परिचय कराने में मुझे खुशी मिलेगी |
बहुत लंबे समय तक चलने वाले मुकदमों के लिए भी वे विपरीत पक्षकारियों को बातचीत हेतु मनाने में सफल रहे |
एक ही ऑफिस में अनेक अनुभवी विशेषज्ञ उपलब्ध हैं, जो संगठनों को विभिन्न कानूनी मामलों में, एक ही एजेन्सी से विस्तृत परामर्श लेने में सक्षम बनाता है |
बहुत बढ़िया अनुभव रहा है | ये बेहद सक्रिय हैं, बहुत कुशल हैं और काम तुरंत करवा देते हैं |
मैं सुराणा एंड सुराणा को काम सौंपकर बिलकुल आश्वस्त रह सकता हूँ, क्योंकि शीघ्र ही मेरा काम पूरा होकर मेरी टेबल पर होता है |
डॉ. विनोद सुराणा और उनकी फर्म ने जो प्रोत्साहन और सहारा दिया है, उसे हम बहुमूल्य मानते हैं |
हमें उनकी विश्वसनीयता और सत्यनिष्ठा से कानूनी परामर्श देने की प्रतिभा बहुत पसंद आई | भारत में यदि किसी को भी संचालन का काम शुरू करना है तो मैं उन्हीं की सिफारिश करूँगा |
What are those ‘Special Moments’ at your work spot? How do you cope with work ‘Against the Odds’? How do you achieve the ‘Balance Act’? How do you feel to be ‘In the Spotlight ‘?
Some of our colleagues from Surana & Surana International Attorneys voice their views in expreSSions, a short video clip, first of a series being planned across various verticals, departments, activities, responsibilities.
इस अनुभाग में कई विषयों पर विधिक और गैर-विधिक लेख उपलब्ध हैं |